भगवान श्री सत्य साईं बाबा का जन्मोत्सव श्रद्धा और भव्यता से मनाया गया

कटनी जबलपुर दर्पण । भगवान श्री सत्य साईं बाबा का जन्मोत्सव 23 नवम्बर को नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बड़े धूमधाम, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साईं भक्तों ने विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेम, शांति, सत्य और अहिंसा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
शताब्दी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कटनी शहर, न्यू कटनी, भैंसवाही , पटवारा सहित कई साईं समितियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से विविध आयोजन किए गए। प्रातः 5:15 बजे भक्तों के घरों से प्रभात फेरी निकाली गई तथा प्रतिदिन शाम 6 बजे श्री गोविंद देव मंदिर में सर्वधर्म भजन, जोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
इसके साथ ही ग्राम सेवा, वृद्ध आश्रम सेवा, नारायण सेवा, जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण, हॉस्पिटल में फल वितरण तथा श्री सत्य साईं पुस्तकालय का शुभारंभ प्रमुख आकर्षण रहे।
मुख्य जन्मोत्सव कार्यक्रम नदी पार कटनी स्थित सत्यजोत लॉन में शाम 6:30 बजे आरंभ हुआ, जिसमें बाल विकास के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने साईं सेवा कार्यों की सराहना करते हुए निबंध प्रतियोगिता के पाँच प्रतिभाशाली बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा अपनी ओर से सम्मानित करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विधायक संदीप जायसवाल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, पीतांबर टोपनानी, सुरेश सोनी, रणवीर कर्ण, मनीष, श्याम शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने भगवान श्री सत्य साईं बाबा के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रातः 5:06 बजे जल अभिषेक और सुबह 6:30 बजे विशाल प्रभात फेरी निकाली गई, जो श्री गोविंद देव मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा बाजार, घंटाघर, गर्ग चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इसके बाद 9:30 बजे शासकीय जिला चिकित्सालय में नित्य नारायण सेवा तथा 10 बजे से महिला एवं पुरुष साईं भक्तों द्वारा फल वितरण किया गया। युवाओं ने भी नगर के जरूरतमंदों को भोजन प्रसाद के पैकेट वितरित किए।
अंत में विधायक संदीप जायसवाल ने जन्मोत्सव के समापन अवसर पर महामंगल आरती उतारी। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।



