विंध्याचल एक्सप्रेस में यात्रियों के सामान की चोरी का खुलासा

ढीमरखेड़ा जबलपुर दर्पण । रेल इकाई जबलपुर के तहत प्लेटफॉर्म, चलित ट्रेनों व आउटर क्षेत्रों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक रेल सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भावना मरावी एवं उप पुलिस अधीक्षक अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में जीआरपी कटनी की विशेष टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. कश्यप द्वारा किया जा रहा है। घटना दिनांक 10 मई 2025 की है, जब विंध्याचल एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला का पर्स चोरी हो गया था। पर्स में सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स, 250 ग्राम की चांदी की करधन, 150 ग्राम की चांदी की पायल और एक मोबाइल फोन शामिल था। इस संबंध में जीआरपी कटनी थाने में अपराध क्रमांक 549/2025, धारा 305(सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान 1 अप्रैल 2025 को आरोपी संतोष कुमार के कब्जे से चोरी गया मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में उसने मोबाइल बारेलाल उर्फ लाला से खरीदा होना बताया। लगातार तलाश के बाद 24 नवंबर 2025 को बारेलाल को पकड़ा गया। कड़ी पूछताछ में बारेलाल ने विंध्याचल एक्सप्रेस से महिला का पर्स चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया। उसके कब्जे से चोरी गया सोने का अंगूठी, सोने के टॉप्स, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी की करधन कुल कीमत लगभग 1,30,000 रुपये का माल बरामद किया गया। आरोपी बारेलाल पिता टिर्रा केवट (उम्र 58 वर्ष), निवासी विजय सोता नापपौंद, जिला शहडोल को न्यायालय में पेश कर दिया गया।



