सेंट फ्रांसिस स्कूल की छात्रा अवीरा सिंह ठाकुर ने मार्बल स्पून रेस में मारी बाजी

सिवनी जबलपुर दर्पण । सेंट फ्रांसिस स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी की प्रतिभावान छात्रा कुमारी अवीरा सिंह ठाकुर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से “मार्बल स्पून रेस” में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान अवीरा ने शानदार संतुलन व गति का प्रदर्शन करते हुए अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया और जीत का परचम लहराया।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य द्वारा अवीरा को प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि छोटी उम्र में अवीरा का यह प्रदर्शन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि खेलों में भागीदारी न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक दृढ़ता और आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है।अवीरा की इस उपलब्धि पर परिवार, शिक्षकों एवं सहपाठियों ने गर्व व्यक्त करते हुए बधाई दी। परिवारजनों ने कहा कि अवीरा बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रही है और यह उपलब्धि उसके समर्पण एवं मेहनत का परिणाम है।सम्मान समारोह के दौरान पूरे विद्यालय परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा और सभी ने अवीरा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



