छिंदवाड़ा दर्पण

70 वे स्वास्थ्य निःशुल्क शिविर के दौरान 464 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का किया वितरण

छिंदवाड़ा जबलपुर दर्पण । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हमारे आदिवासी भाई बहनों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रख रही है। आदिवासी परिवारों को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने ज़्यादा दूर न जाना पड़े इसके लिए सुदूर आंचलिक क्षेत्रों में भी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बनाएं जा रहे हैं। यह बात लोकप्रिय सांसद बंटी विवेक साहू ने 100 दिवसीय सेवा संकल्प अभियान की श्रृंखला दमुआ ग्राम मंडल के गा्रम सांगाखेड़ा में आयोजित 70 वे स्वास्थ्य शिविर में अपने संबोधन के दौरान कही।
सांसद श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य राजनितिक दलों ने हमारे आदिवासी भाईयों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। लेकिन उनके विकास की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया। यही वजह है कि वे तरक्की की दौड़ में पिछड़ते चले गए। कांग्रेस के इतने वर्षो के शासन का नतीजा यह रहा कि स्वास्थ्य एवं आदिवासी मामलों के मंत्रालयों द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति द्वारा आदिवासी स्वास्थ्य को लेकर किए गए अध्ययन में पता चला है कि आदिवासियों के स्वास्थ्य की स्थिति बेहद चिंताजनक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार राष्ट्रीय अभियान के तहत जनजातीय समाज को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है।
सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान केन्द्रित करने का नतीजा यह रहा कि अनुसूचित जनजातियों के स्वास्थ्य की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसी के तहत दमुआ ग्राम मंडल के गा्रम सांगाखेड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। सांसद विवेक बंटी साहू ने शिविर में पहुंचकर वहां इलाज कराने आए मरीजों से चर्चा कर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को उनका उचित इलाज कर सहयोग करने के निर्देश दिए।
शिविर में 464 मरीजों का हुआ उपचार
शिविर के दौरान कुल 464 लोगों ने अपना पंजीयन कराया, जिसमें 226 महिलाएं व बालिकाएं और 238 पुरूष एवं युवाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस स्वास्थ्य शिविरों में ईएनटी, नेत्र, मधुमेह, दंत जांच, कैंसर मुख, स्तन, ग्रीवा, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण सेवाएं, एनीमिया का स्तर, टेलीमानस सुविधाएं, टीबी जांच, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नामांकन, आयुष्मान वय वंदना, सिकल सेल कार्ड, आभा आईडी पंजीकरण सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई।
कार्यक्रम यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरिशंकर उईके, मंडल अध्यक्ष शिवम साहू, जनपद अध्यक्ष सविता बोसम, उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष किरण खातनकर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष योगेश साहू, अखलेश शुक्ला, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष ठाकुर, मंडल महामंत्री भीम डेहरिया, पूर्व अध्यक्ष मोनू साहू, सरपंच राजेन्द्र लोबो,मनोहर भोपा,रामशंकर साहू, अलकेश लांबा, अरविंद राजपूत एवं डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टॉफ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88