लोगों के सुख-दुख में शामिल हुये सांसद बंटी विवेक साहू

छिन्दवाड़ा जबलपुर दर्पण । हर पल दीन दुखियों की मदद करने में तत्पर रहने वाले सांसद बंटी विवेक साहू अपने जिले के प्रवास के दौरान लोगों के सुख-दुख में लगातार शामिल हो रहे है। अपने कोयलांचल प्रवास के दौरान सांसद श्री साहू ने अमरदीप राय के निवास में पहुचकर उनकी भतीजी की शादी की शुभकामनाएं व बधाई देते हुये अमरदीप राय की भतीजी को आशीर्वाद दिया। वही भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी स्वर्गीय रामकिशन बत्रा व उनकी बहू माधुरी बत्रा और उनके पुत्र अशोक बत्रा के निवास स्थान पहुंचकर मुलाकात की। सांसद श्री साहू ने विधानसभा जुन्नारदेव के ग्राम कट्टा में पहुचकर कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य शकुंतला माउस्कर के पति एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता दर्शन पटेल के पुत्र सुखरलाल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुये परिवार जनों को सांत्वना दी।



