पनागर थाना क्षेत्र की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा:5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर दर्पण नप्र। पनागर थाना अंतर्गत मारपीट कर घायल युवक को उपचार के लिए शा.अस्पताल पनागर लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को रंजीत पटैल उम्र 34 वर्ष निवासी विनोबा भावे वार्ड पनागर ने बताया कि दिनांक 11-3-22 की रात संदीप पर चाकू एवं लाठी से हमलाकर संदीप को जान से मारने की नियत से छाती,सिर,गर्दन,पीठ, पेट में चाकू से चोटें पहुॅचा दी तथा पांचों लड़के वहां से भाग गये। जानकारी मिलने पर तुरंत पहुचा एवं घायल भाई संदीप को उठाकर आकाश प्रजापति के साथ तुरंत अस्पताल ला रहा था रास्ते में संदीप ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर रानू ताम्रकार,सुरेन्द्र ठाकुर,नीरज पटैल,एवं अन्य 2 व्यक्ति ने मारपीट की है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घायल संदीप को इलाज के लिये पनागर अस्पताल से उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया,वह अपने भाई संदीप को उपचार हेतु मेट्रो अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डाक्टर ने चैक कर उसके भाई संदीप पटैल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण में धारा 302 भादवि बढाई गयी। थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगायी गयी। प्रारम्भिक जांच में ज्ञात हुआ कि लगभग 1 वर्ष पूर्व नीरज पटेल के साथ मृतक संदीप पटेल ने मारपीट की थी तभी से नीरज पटेल मृतक संदीप पटेल से रंजिश रखता था। आरोपियों की तलाश के दौरान दो आरेापियों के खुरई जिला सागर में होने की जानकारी मिलने पर एक टीम को खुरई रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी रानू ताम्रकार उर्फ आनंद पिता ओमप्रकाश ताम्रकार उम्र 33 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर,एवं रोहित उर्फ छोटू पिता कैलाशचंद्र रजक उम्र 22 वर्ष निवासी गोंटिया मंदिर के पास आजाद वार्ड पनागर,को अभिरक्षा मे लेते हुये खुरई से पनागर थाने लाय़ा गया,आरोपियों से सघन पूछताछ करते हुये दोनो आरोपियेां की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी जप्त व मझोली बाईपास पर दबिश देते हुये आरोपी नीरज पटेल व सुरेन्द्र ठाकुर तथा समित रजक को अभिरक्षा में लेते हुये थाना पनागर लाया गया। पॉचों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।



