जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मनाया गया संविधान दिवस
रीवा जबलपुर दर्पण । म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश मोहन प्रधान एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री समीर कुमार मिश्र के नेतृत्व में 26 नवम्बर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में पेन्टियम प्वाइन्ट कालेज में संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस मनाने के लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुये प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा संविधान के विभिन्न प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सभी ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्रीमती शिवानी शर्मा द्वारा संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया। स्टेट बार काउंसिल के को-चेयर मैन अखण्ड प्रताप सिंह के द्वारा संबिधान निर्माण की ऐतिहासिक जानकारी प्रदान की गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई। पेन्टियम प्वाइन्ट कालेज के संचालक ब्राम्हानंद त्रिपाठी द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर पेन्टियम प्वाइन्ट कालेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा संविधान सभा को दर्शाने वाला मंचन भी किया। इस अवसर पर लीगल डिफेंस कौसिल के डिप्टी चीफ मंजूर अहमद मंसूरी एवं आनंद पाण्डेय उपस्थित रहे।



