शासकीय महाविद्यालय उमरियापान में मनाया गया संविधान दिवस

सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय उमरियापान में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बुधवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ आरती धुर्वे की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया । इस दौरान डॉ दिव्या शुक्ला ने संविधान की प्रासांगिकता और महत्व पर जानकारी दी । साथ ही संविधान की प्रस्तावना ऐतिहासिक पृष्ठभूमि अधिकारों कर्तव्यों और संविधान के प्रारूप पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया । संविधान के निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । साथ ही संविधान की प्रस्तावना का सभी विद्यार्थियों द्वारा वाचन किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।



