चित्रनगरी संवाद मंच मुम्बई का मुशायरा

मुम्बई जबलपुर दर्पण । रंगशारदा सभागार में आयोजित इंशाद के “नस्ल ए नौ भारत” मुशायरे का ख़ुमार अभी उतरा भी नहीं था कि अगले दिन चित्रनगरी संवाद मंच में भी ज़ोरदार मुशायरा हो गया। हँसी, ठहाकों और तालियों की गूंज के दौरान कुछ शायरों ने इतने उम्दा कलाम पढ़े कि सामयीन ने खड़े होकर उनका इस्तक़बाल किया। इस धनक काव्य उत्सव में शामिल शायरों के नाम हैं – डॉ ज़ुबैर अंसारी (लखनऊ), सुजीत सहगल ‘हासिल'(धरमशाला), सोनू पाटिल (नागपुर), आशुतोष मिश्रा ‘अज़ल’ (दिल्ली), अलंकृत श्रीवास्तव (दिल्ली), हर्षल ‘ग़ाफ़िल’ (पुणे), आयुष कश्यप (दिल्ली), कुमार कौशल (बरेली). इंशाद फाउंडेशन के प्रवर्तक नवीन जोशी ‘नवा’ के सान्निध्य में आयोजित इस काव्य संध्या का संचालन देवमणि पांडेय ने किया।
रविवार 30 नवम्बर 2025 को केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट गोरेगांव के मृणालताई हाल में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत में अभिनेता शैलेंद्र गौड़ की पत्नी प्रीति गीता गौड़ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ कवि प्रदीप गुप्ता ने प्रीति गौड़ को एक बेहतरीन उद्घोषक और सम्वेदनशील अभिनेत्री बताते हुए कहा कि प्रीति ने हंसते मुस्कुराते हुए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना किया। वह हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। वह हमारी स्मृतियों में हमेशा ज़िंदा रहेगी।
इस अवसर पर अभिनेत्री असीमा भट्ट के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी दुआ की गई। कार्यक्रम में मशहूर शायर तनोज दाधीच (कोटा), नवील सैयद, तौसीफ़ कातिब, तारिक जमाल, जीशान साहिर, हेमंत शर्मा, प्रतिमा सिन्हा, पूनम विश्वकर्मा, मधुबाला शुक्ल, प्रज्ञा मिश्र, नाज़नीन, हरगोविंद विश्वकर्मा, अनुज वर्मा, सुनील तिवारी, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, शामी एम इरफ़ान तथा कई और रचनाकार मौजूद थे।



