भाजपा युवा मोर्चा की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न


उपचुनाव की दृष्टि से सेक्टर प्रभारियों की हुई घोषणा
विकास ताम्रकार अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा अनूपपुर उपचुनाव के सह मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 3 सितंबर 2020 को अनूपपुर विधानसभा के होने वाले उपचुनाव की दृष्टि से भाजपा जिला कार्यालय अनूपपुर में विधानसभा स्तरीय भाजपा युवा मोर्चा की बैठक आगंतुक अतिथियों की उपस्थिति में भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं कमलदीप जलाकर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने सुझाव देते हुए बताया कि सेक्टर प्रभारियों की घोषणा युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी,पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों को ही प्रथम प्राथमिकता देकर चयन किया जावे जो अनुभवी हो और क्षेत्र में विस्तार कार्य कर सकें। जिसे ध्यान में रखते हुए उपचुनाव विधानसभा संचालक रामलाल रौतेल, संयोजक रामदास पुरी, सहसंयोजक सिद्धार्थ शिव सिंह, युवा मोर्चा विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी की सहमति से सेक्टर प्रभारियों की चयन एवं घोषणा की गई।
इनकी हुई घोषणा,सेक्टर प्रभारी की दी गई जिम्मेदारी:- विधानसभा उपचुनाव के युवा मोर्चा के सह प्रभारी जितेंद्र भट्ट द्वारा विधानसभा अनूपपुर अंतर्गत उपचुनाव हेतु निम्न पांच मंडलों से सेक्टर प्रभारियों की घोषणा की गई।
अनूपपुर नगर मंडल:- अनूपपुर सेक्टर वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक राजेश गौतम, अनूपपुर बस्ती सेक्टर वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक ओमप्रकाश राठौर।
अनूपपुर ग्रामीण मंडल:- देवहरा सेक्टर राज पांडे, चचाई सेक्टर सुभाष मिश्रा, मेडियारास सेक्टर लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, जम्मूडी सेक्टर संतोष पटेल, पिपरिया सेक्टर भूपेंद्र पटेल, सिंदूरी सेक्टर मनीष तिवारी, प्रभात राठौर, अश्वनी राठौर।
पसान मंडल:- जमुना सेक्टर स्वप्निल पांडे, भालूमाडॉ सेक्टर हर्षवर्धन सिंह।
जैतहरी मंडल:- जैतहरी नगर सेक्टर संगीत पटेल, क्योंटार सेक्टर सुनील राठौर, धन्गवा सेक्टर रवि राठौर, खूंटाटोला सेक्टर अशोक राठौर।
फूनगां मंडल:- बरबसपुर सेक्टर नवनीत सिंह परिहार, बदरा सेक्टर रामकिशोर गौतम, फूनगां सेक्टर राकेश पटेल, बमनी सेक्टर रिक्त है चुनाव प्रभारी जितेंद्र सोनी द्वारा कहा गया की सभी को अपने अपने प्रभार के सेक्टर अंतर्गत आने वाले बुथ मैं जा जाकर प्रभारी बनाकर निचले स्तर पर बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में कार्य करने हेतु प्रेरित करना है इस प्रकार से युवा मोर्चा द्वारा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह रहे उपस्थित:- भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, विधानसभा उपचुनाव संयोजक रामदास पुरी, युवा मोर्चा विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवरतन वर्मा, सह प्रभारी जितेंद्र भट्ट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश तिवारी, जिला महामंत्री रवि राठौर, राजेश गौतम, स्वप्निल पांडे, संतोष पटेल, भूपेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल, अजय राठौर, ओमप्रकाश राठौर, शुभम सिंह, राजकमल गुप्ता, सुभाष मिश्रा, राज पांडे, अक्षय पांडे, सहित पांचों मंडल के अध्यक्ष महामंत्री एवं सेक्टर प्रभारी गण उपस्थित रहे।



