बिछिया ग्राम पंचायत में भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर विवाद, महिला जनपद सदस्य का नाम ‘शिलालेख’ से गायब — कांग्रेस ने जताई नाराज़गी

आशु खान शहपुरा
विगत दिनों जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछिया में आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक घमासान खड़ा हो गया है। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है कि सरकार महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन दूसरी ओर महिला जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं किया जा रहा।
ताज़ा मामला बिछिया ग्राम पंचायत में सामने आया है, जहां कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य भागवती राय का नाम शिलालेख व लोकार्पण पट्टिका से गायब बताया गया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे महिला जनप्रतिनिधि का अपमान करार देते हुए कड़ी आपत्ति जताई है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं ब्लॉक प्रमुख संजय राय सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस ब्लॉक द्वारा व्यापक जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।



