कलेक्टर ने रोजगार मेले में एसआईएस सुरंक्षा कम्पनी द्वारा चयनित 35 सुरंक्षा कर्मियो को सौपा जॉब लेटर

सिंगरौली जबलपुर दर्पण। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय सूक्ष्म एवं लघु एवं मद्यम उद्यम विभाग एवं आईटीआई के संयुक्त तत्वधान में राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित किया गया। जिसमें 40 से अधिक औद्योगिक कम्पनियों द्वारा शामिल होकर 3202 युवाओ का पंजीयन किया गया। वही रोजागार मेले में शामिल एसआईएस सिक्योरर्टी कम्पनी द्वारा चयनित 35 सुरंक्षा कर्मियो को कलेक्टर गौरव बैनल ने जॉब लेटर सौपा। एव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले मे कार्यरत से 40 अधिक औद्योगिक कम्पनियो ने भाग लिया है। रोजगार मेले में आज आई कम्पनियों द्वारा रोजगार मेले में शामिल युवाओ को एक संप्ताह के अंदर उनकी योग्यता अनुसार रोजगार का अवसर उपलंब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि युवाओ को रोजगार मेले में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उनके आवेदन ऑन लाईन के माध्यम से प्राप्त कर कम्पनियों को गूगल शीट के माध्यम से आवेदन उपलंब्ध करायें जायेगे। साथ ही कहा कि कम्पनियों द्वारा एक संप्ताह के अंदर युवाओ के आवेदनो का परीक्षण कर उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उपलंब्ध कराने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही स्कील गैप को भी भरा जायेगा। कलेक्टर ने कहा प्रथम चरण में जिले के लगभग 1200 युवाओ को योग्ताअनुसार कम्पनिया रोजागार उपलंब्ध करायेगी।कलेक्टर ने मेले में बनाये गये पंजीयन काउंटरो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमे एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर उपस्थित रहे।
