सीएचओ विमला सिंह का ग्राम वासियों ने मनाया जन्मदिन

जैतहरी। जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत चोलना स्थित आरोग्य केंद्र में पदस्थ सी एच ओ विमला सिंह जो कोरोना कॉल में दिन रात ग्राम वासियों की सेवा में लगी हुई थी और निरंतर लगी हुई है। भारत सरकार द्वारा आयोजित महा वेसिनेशन में अपने उच्चाधिकारियों तथा साथियों के साथ ग्राम पंचायत के घर घर जाकर लोगो को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया साथ ही उनके अंदर उत्पन्न भय जो वैक्सीन को लेकर था दूर किया। तब कही जाकर ग्राम पंचायत में वैक्सीन का कार्य सत प्रतिशत संभव हुआ। ग्राम वासियों को आज जानकारी मिली की उक्त सी एच ओ का आज जन्मदिन है तब सभी चोलना के समाजसेवी मिलकर आरोग्य केंद्र पहुंचे और फूल माला भेट करते हुए केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया यह सब अचानक होता देख और ग्राम वासियों द्वारा दिया गया स्नेह देख विमला सिंह की आंखे नम हो गई और सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर समाजसेवी लखन यादव, सत्यम गौतम, अभय गौतम, निखिल गौतम, अजीत तिवारी के साथ अस्पताल प्रबंधन के सोहन प्रजापति, विमला मरावी, विमला चौरसिया, लीलावती राठौर, लल्लू बैगा सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।



