बैढ़न–विंध्यनगर रोड पर गड्ढों ने बढ़ाई परेशानी, निर्माण गुणवत्ता पर आरोप

सिंगरौली जबलपुर दर्पण। नगर निगम सिंगरौली के बैढ़न–विंध्यनगर मुख्य मार्ग की स्थिति एक बार फिर चर्चा में है। वॉर्ड क्रमांक 31 स्थित मध्यांचल बैंक के पास हाल ही में किए गए सीवर लाइन कार्य की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय नागरिकों के साथ वार्ड 38 के पार्षद अनिल वैश्य ने गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क निर्माण और सीवर लाइन के बाद किए गए भराई कार्य में लापरवाही बरती गई है। इसी वजह से सड़क के बीच बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो आवागमन करने वाले वाहनों के लिए जोखिम पैदा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क खोखली हो चुकी है और जगह-जगह परत उखड़ने लगी है। उनका आरोप है कि संविदाकार द्वारा कुछ दिन पहले सीवर लाइन तो बिछाई गई, लेकिन उसके बाद सड़क को मानकों के अनुरूप पुनः नहीं बनाया गया। निवासियों ने नगर निगम प्रशासन, इंजीनियरों, नगर निगम आयुक्त, अध्यक्ष और महापौर से तत्काल निरीक्षण कराकर सड़क की मरम्मत कराने तथा ठेकेदार पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यह मार्ग शहर का प्रमुख मार्ग है और प्रतिदिन हजारों वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं, ऐसे में यह क्षतिग्रस्त हिस्सा किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।



