भागवत कथा शुभारंभ के पूर्व नगर में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

नागौद जबलपुर दर्पण। भागवत कथा के शुभारंभ पर पूरे नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई
जिसमें बैंड-बाजे, भजन-कीर्तन के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया, कलश यात्रा निकाली गई और कथावाचक जगतगुरु ललितांबा पीठाधीश्वर स्वामी जयराम देवाचार्य जी महाराज का स्वागत हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और कथा स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद नौ दिवसीय कथा का शुभारंभ हुआ, जिसमें जीवन प्रबंधन और भक्ति के प्रसंग सुनाए गए।
भागवत कथा के यजमान पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह नागौद है।
कार्यक्रम में प्रमुख आयोजक यतेंद्र सिंह पप्पू एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिमा सिंह विशेष रूप से समूचे कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कथा स्थल आ मैदान तक महिलाएं केसरिया एवं पीले रंग की साड़ियां पहनाकर उत्साह एवं उमंग के साथ कलशयात्रा में सम्मिलित हुई।
इस अवसर पर महिलाएं बैंड बाजे की मधुर धुनों के ऊपर मंगल गीत गाते हुए भक्ति भाव नृत्य करते हुए कथा स्थल पहुंची, जहां समाज सेवियों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इसके बाद कथा वाचक कथा महात्म्य के बारे जानकारी दी गई।
कथा व्यास जगतगुरु स्वामी जयराम देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत परम सत्य की अनुभूति एवं कालभय से मुक्त कराने वाला ग्रंथ है। उनका कहना था कि श्रीमद् भागवत प्राणी की सतकामनाओं को पूर्ण करते हुए मृत्यु को मंगलमय बनाने मे विशुद्ध प्रेम शास्त्र का काम करता है। यह ग्रंथ नर को नारायण से जोड़ने में एक सेतु की तरह काम करता है।



