शासकीय प्राथमिक विद्यालय टोपा टोला में एक कमरे में विद्यालय संचालित है

सिंगरौली ब्यूरो जबलपुर दर्पण
सिंगरौली 07 दिसंबर 2025। जिला परियोजना समन्वयक आर.एल. शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय टोपा टोला जनशिक्षा केंद्र गन्नई विकासखंड देवसर के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से खबर चलाई जा रही है।
प्राथमिक विद्यालय टोपा टोला में बच्चों को मीनू के आधार पर गुणवत्ता युक्त मध्यान भोजन नहीं दिया जा रहा है। विद्यालय के कमरे जर्जर हालत में है बच्चे बाहर बैठ के पढ़ रहे है।
खबर संज्ञान में आते ही विकास खंड समन्वयक शिक्षा द्वारा जांच कराया गया। जांच प्रतिवेदन एवं पंचनामा में यह उल्लेख किया गया है विद्यालय में गुणवत्ता युक्त दाल चावल सब्जी मध्यान भोजन में दी जा रही है
विद्यालय में मात्र 16 बच्चे ही अध्ययनरत है। एक कमरा सही स्थित में है जिससे पंचायत के द्वारा निर्मित कराया गया है, इसमें बच्चे पढ़ते है। जिन कमरों की स्थित जर्जर है वहां कक्षा संचालित नहीं की जाती है। ठंड के मौसम की वजह से शिक्षिका द्वारा बच्चों को बाहर पढ़ाया जा रहा था।




