राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता किकबॉक्सर अनुप्रिया कौरव का सम्मान

सिवनी जबलपुर दर्पण । 6 दिसंबर को होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर, राष्ट्रीय स्तर पर किक बॉक्सिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करने वाली अनुप्रिया कौरव का सम्मान किया गया। उन्हें होमगार्ड के प्लाटून कमांडर श्रीमती लक्ष्मी बगोटिया, प्लाटून कमांडर श्री धनेंद्र अंगारे, ए.एस.आई. श्री आनंद कौशल, अन्य अधिकारीगण, आमंत्रित अतिथियों एवं आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अनुप्रिया कौरव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अर्जित किए। इसके साथ ही 5 नवंबर 2025 को छिंदवाड़ा में आयोजित अस्मिता किकबॉक्सिंग सिटी लीग में भी उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
वर्तमान में अनुप्रिया कौरव भारत की टॉप रैंकिंग किकबॉक्सर हैं तथा राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग खिलाड़ी भी हैं। वे शीघ्र ही भोपाल में आयोजित अस्मिता किकबॉक्सिंग वेस्ट ज़ोन चैम्पियनशिप 2025 के लिए मध्यप्रदेश टीम चयन ट्रायल में भाग लेने जा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान द अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी के संचालक एवं प्रमुख प्रशिक्षक श्री निकेश पदमाकर तथा वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री योगेश नाविक भी उपस्थित रहे।
“अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी और जिला किकबॉक्सिंग संघ ने आयोजकों का धन्यवाद किया।”



