शहपुरा भिटौनी में उर्से शाहे कासिमे नेमत का आयोजन आज

जबलपुर दर्पण । मौलाना मुफ़्ती ए आज़म कासिमे नेमत के सालाना उर्स मुबारक पर वाज़ो तक़रीर का आयोजन आज सोमवार को आयोजित है। जिसमें सरपरस्ती मुफ़्ती इम्तियाज़ुल क़ादरी कासमी क़ाज़ी ए शरआ करेंगे ।
मीडिया प्रभारी सुल्तानुज़्ज़मा क़ादरी कासमी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि
आज सोमवार को रात 9 बजे महफिले नातो मनक़बत व वज़ो तकरीर उलमा ए किराम फरमाएंगे। जिसमें मुख्य वक्ता मौलाना मुफ़्ती अलताफ हुसैन कासमी खतीबो इमाम मक्का मस्जिद मक्का नगर जबलपुर, वा मुख्य वक्ता मौलाना मुफ़्ती तौफीक़ आलम कासमी खतीबो इमाम सालार मस्जिद गोहलपुर जबलपुर अपना ख़िताब फरमाएंगे। साथ ही हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती हिफज़ुर्रहमान कासमी खतीबो इमाम नूर मस्जिद अहले सुन्नत पुरानापुल गोहलपुर जबलपुर आवाम को ख़िताब फ़रमायेंगे। नात खां हाफ़िज़ फैज़ान रज़ा नातो मनक़बत पेश करेंगे। कार्यक्रम की हिमायत मौलाना मुफ़्ती शाकिर कासमी, मौलाना मुफ़्ती तबरेज़ आलम कासमी, व मौलाना महबूब आलम शहपुरा, मौलाना असलम फारुकी पेश इमाम मस्जिद सूखारी, शेख मुहम्मद पेश इमाम मस्जिद मगर्दा, हाफ़िज़ फैज़ान कासमी करेंगे | आगाज़े जलसा मौलाना अजीमुश्शान किब्ला पेश इमाम मस्जिद शहपुरा वा मंच संचालन अब्दुल मज़ीद कासमी करेंगे |
कार्यक्रम में अथिति हाफ़िज़ अज़हरुद्दीन पेश इमाम मस्जिद फूलर, हाफ़िज़ शब्बीर पेश इमाम मस्जिद मगरमुहा, हाफ़िज़ सिराज पेश इमाम मस्जिद मगरमुहा, हाफ़िज़ उस्मान पेश इमाम मस्जिद चरगवां, हाफ़िज़ शब्बीर पेश इमाम मस्जिद मगरमुहा, हाफ़िज़ अज़हर खान मगरमुहा, मास्टर हनीफ शहपुरा उपस्थित रहेंगे | सभी अक़ीदतमंदों से शिरक़त की गुज़ारिश की गई है |



