बालाघाट दर्पण

जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने सुनी आवेदकों की समस्‍या

बालाघाट जबलपुर दर्पण । प्रत्‍येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 09 दिसम्‍बर को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्‍टर मृणाल मीना की अध्‍यक्षता में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, अपर कलेक्‍टर जीएस धुर्वे, डीपी बर्मन, संयुक्‍त कलेक्‍टर राहुल नायक, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कौरव ने आवेदकों की समस्‍याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में 65 आवेदक अपनी समस्‍या लेकर आए थे। जनसुनवाई में जनपद पंचायत वारासिवनी के ग्राम लडसड़ा की पार्वती बाई सम्‍बल योजना की अनुग्रह सहायता राशि दिलाने की मांग लेकर आयी थी। पार्वती का कहना था कि उसके पति नंदकिशोर की 23 अप्रैल 2022 को मृत्‍यु हो गयी है। उसके पति का संबल कार्ड भी बना है। उसने बताया कि संबल कार्ड से सहायता राशि प्राप्‍त करने के लिए जनपद पंचायत वारासिवनी में आवेदन भी प्रस्‍तुत किया गया है, जिसे 180 दिन हो चुके है, लेकिन अब तक उसे अनुग्रह सहायता राशि नही मिल पायी है। इस संबंध में जिला श्रम अधिकारी को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। जनसुनवाई में कलेक्‍ट्रेट कार्यालय सामान्‍य निर्वाचन के सेवानिवृत्‍त भृत्‍य लखनलाल सोनवाने शिकायत लेकर आए थे कि सेवानिवृत्‍त होने के बाद भी उसे पेंशन व जीआईएस बीमा राशि का लाभ नही मिल पा रहा है। लखनलाल ने बताया कि वह 30 जून 2025 को कार्यालय सामान्‍य निर्वाचन से भृत्‍य के पद से सेवानिवृत्‍त हो चुका है तथा उसने पूरी जिम्‍मेदारी व तन्‍मयता के साथ शासन को अपनी सेवाए दी है। लखनलाल ने बताया कि उसे सेवानिवृत्‍त हुए 06 माह हो गए है लेकिन अब तक न ही पेंशन प्राप्‍त हुई है और न ही अवकाश नगदीकरण जीआईएस बीमा की राशि का भुगतान किया गया है। इस संबंध में जिला पेंशन अधिकारी को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
लालबर्रा तहसील के ग्राम कंजई के रूपलाल सलामे शिकायत लेकर आए थे कि उसे वन विभाग द्वारा अब तक पीएफ का पैसा प्रदाय नही किया गया है। रूपलाल ने बताया कि उसने वर्ष 2001 से 2012 तक वन विकास निगम कनकी डिपो में चौकीदार के पद पर कार्य किया है। वर्ष 2004 से 2012 तक लगातार उसके वेतन से पीएफ का पैसा काटा गया है, जिसे निकालने के लिए उसने पिछले वर्ष ही बालाघाट डिविजन कार्यालय में फार्म जमा किया था, लेकिन अब तक उसके खाते में पीएफ का पैसा जमा नही कराया गया है। इस संबंध में एसडीओ फॉरेस्‍ट को शीघ्र आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए है। जनसुनवाई में बैहर तहसील के ग्राम उमरदेही के ग्रामीण ग्राम में नवीन कोटवार पद स्‍थापना की मांग लेकर आए थे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम में नवीन कोटवार पद स्‍वीकृत नही है, जिस वजह से उन्‍हें शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी नही मिल पाती है और वह शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते है। इस प्रकरण में तहसीलदार बैहर को आवश्‍यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जनपद पंचायत खैरलांजी के ग्राम भानपुर की फुलवंता डहारे शिकायत लेकर आयी थी कि उसकी रजिस्‍ट्री होने के बावजूद भी उसका स्‍टाम्‍प पेपर पास नही किया गया है। फुलवंता ने बताया कि 05 जुलाई 2023 को वारासिवनी रजिस्‍ट्रार कार्यालय में राजस्‍व भू-अभिलेख अधिकारी द्वारा भूमि रजिस्‍ट्री करवाई गई थी, जिसका आज तक स्‍टांप पेपर पास नही हुआ है। स्‍टांप पेपर पास नही होने के कारण उसे कृषि संबंधित खाद बीज, नगदी राशन सेवा सहकारी समिति से नही मिल पा रहा है। इस संबंध में तहसीलदार खैरलांजी को आवश्‍यक कार्यवाही करने कहा गया है। जनसुनवाई में बैहर रोड बालाघाट के नागरिक आवारा कुत्‍तों से छुटकारा दिलाने की मांग लेकर आए थे। उनका कहना था कि उनके एरिया में आवारा कुत्‍तों की तादाद बढ़ती जा रही है। आए दिन किसी न किसी के साथ कुत्‍तों के काटने का मामला सामने आ रहा है। 15 दिन पहले ही बब्‍बू मिस्‍त्री की कुत्‍ते के काटने से मृत्‍यु हो गई, वहीं 05 दिन पहले एक 08 साल की बच्‍ची को कुत्‍ते ने काट दिया है जिसकी हालत नाजूक है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से इस पर आवश्‍यक कार्यवाही की गुहार लगाई है। इस प्रकरण में कलेक्‍टर श्री मीना ने सीएमओ बालाघाट को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत कन्‍हड़गांव के सरपंच उनके गांव में रोजगार सहायक की नियुक्ति की मांग लेकर आए थे। उनका कहना था कि ग्राम पंचायत कन्‍हड़गांव में विगत 02 वर्षों से रोजगार सहायक का पद रिक्‍त है, जिस वजह से उन्‍हें शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। इस संबंध में परियोजना अधिकारी मनरेगा को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88