धान घोटाले पर जांच करने इओडब्ल्यू को पुन: जारी हुए निर्देश

बालाघाट जबलपुर दर्पण । बालाघाट जिले में सहकारिता विभाग में सेवा सहकारी समिति बहेला मनेरी घोटी कुम्हरी कला और कंटगी विधानसभा क्षेत्र के नांदी पौनिया महकेपार चांगोटोला के प्रबंधक के विरूद्ध संयुक्त क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक किशोर समरीते की शिकायत पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने जांच शुरू की है। श्री समरीते ने आरोप लगाया है कि इन सहकारी समितियों में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आवेदनकर्ता किशोर समरीते राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त क्रांति पार्टी एवं पूर्व विधायक लांजी तहसील जिला बालाघाट ने अनावेदक सेवा सहकारी समिति बहेला, सेवा सहकारी समिति मनेरी, घोटी, कुम्हारी कला तथा कटंगी विधानसभा क्षेत्र के नांदी पौनिया महकेपार चांगोटोला के प्रबंधक के विरूद्ध प्रकोष्ठ को शिकायत प्रेषित की थी।



