ग्राम पंचायत सलैया फाटक में दूषित पानी के सड़क में आने से गंभीर बीमारियों का बढ़ा खतरा

सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । बहोरीबंद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सलैया फाटक के जन मानस का आज हाल बेहाल है लोग पूरी तरह सरपंच सचिव की उदासीनता के कारण त्रस्त है । आपको बता दें 15 दिन से अधिक समय हुए किसानों के कारण नाली बंद करने के कारण सड़क पर गंदा पानी जमा हो चुका है नालियों का गंदा और दूषित पानी जो किसी गंभीर बीमारी को आमंत्रण दे रहा है लेकिन जिम्मेदार अपनी चुप्पी साधे हुए बैठे है गांव के बीचोबीच सड़क पर गंदा दूषित पानी इतना अधिक है कि लोगों के मकान गिरने की कगार में है वहीं दूसरी तरफ पूरे गांव का निकास उसी रास्ते से है ग्रामीण उस गंदे और दूषित पानी से निकलने को मजबूर है स्कूली छात्र भी उसी गंदे पानी को पार करके आते जाते है ।
आपको ज्ञात हो कि विगत 15 दिनों में इस पूरी समस्या के विषय में उच्च अधिकारियों को भी ग्रामीणों ने बताया ऐसा लगता है जैसे सरपंच सचिव के साथ उच्च अधिकारियों ने भी अपनी मिलीभगत कर ली है तभी तो आज तक समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है । गांव में चारों तरफ हाहाकार मचा है जिम्मेदार अधिकारी गांव की सुध लेने को तैयार ही नहीं है ग्राम पंचायत सरपंच का ये आलम है कि उन्हें ग्रामीणों की समस्या से कोई भी सरोकार नहीं है अगर सरोकार होता तो आज ये दयनीय स्थिति गांव की नहीं होती विवादों में घिरे सरपंच महोदय को तो इतना भी समय नहीं की वो लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्या को समाप्त करने का प्रयास करे ।
इनका कहना है
इस पूरे मामले को लेकर संबंधित सरपंच को नोटिस दिया गया था जवाब संतोष जनक नहीं पाया गया समस्या जटिल है आज ही एक टीम बनाकर मौके पर रवाना किया जाएगा समस्या को जैसे भी हो समाप्त करने का भरसक प्रयास किया जाएगा ।
अभिषेक कुमार झा जनपद सीईओ बहोरीबंद



