अग्निवीर प्रशिक्षण पूरा कर घर लौटे रवि चौरसिया का आज़ाद चौक में बम्हनी सचिव सतीश गौतम एवं पत्रकार सतीश चौरसिया ने मिठाई खिलाकर किया भव्य स्वागत

सतीश चौरसिया उमरियापान | भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयनित होकर 31 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उमरियापान निवासी रवि चौरसिया ( संगम ) जब घर लौटे तो नगर में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई । पूरे कस्बे में देशभक्ति और सम्मान का भाव देखने को मिला । मंगलवार की शाम आज़ाद चौक में बम्हनी सचिव सतीश गौतम तथा पत्रकार सतीश चौरसिया ने रवि चौरसिया को मिठाई खिलाकर भव्य एवं उत्साहपूर्ण स्वागत किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे और युवाओं ने “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया । रवि चौरसिया ने कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित प्रशिक्षण केंद्र में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता, अनुशासन, हथियार संचालन, फायरिंग, युद्धक तकनीक, आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न सैन्य कौशलों का सख्ती से अभ्यास किया । प्रशिक्षकों ने रवि के प्रदर्शन की विशेष सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे प्रशिक्षण के दौरान उच्च मनोबल, लगन और समर्पण दिखाया । कठिन परिस्थितियों में भी शांत, संयमित और जिम्मेदार रवैया उनका प्रमुख गुण रहा । अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए रवि की इस उपलब्धि से उमरियापान क्षेत्र के युवाओं में भी देश सेवा के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा जागृत हुई है । नगरवासियों का कहना है कि स्थानीय युवाओं का सेना में बढ़ता रुझान क्षेत्र के लिए गौरव की बात है और इससे आने वाली पीढ़ियों को सकारात्मक दिशा मिलेगी । रवि के पिता लल्लू राम चौरसिया ने बेटे की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनके लिए इससे बड़ा सम्मान कुछ नहीं हो सकता कि उनका पुत्र राष्ट्र की सुरक्षा में अपना योगदान दे रहा है । उन्होंने कहा कि रवि बचपन से ही अनुशासित और देश सेवा की भावना से प्रेरित रहा है तथा अब अग्निवीर के रूप में उसने उनके सपने को साकार किया है । समाज के कई गणमान्य नागरिकों, युवाओं और परिजनों ने रवि को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि वह भारतीय सेना में अपनी सेवाओं के माध्यम से देश को गौरवान्वित करते रहेंगे ।



