ठंड में बदला बाजार का मिजाज, मौसमी फलों की आई बहार

सीधी जबलपुर दर्पण । सर्द हवाओं ने दस्तक दी तो बाजार का नजारा भी बदल गया। गर्मी के आम व लीची अब विदा ले चुके हैं, उनकी जगह अब ग्रामीण क्षेत्रों से आए सीताफल व मिठास लिए अमरुद ने ले ली है। बाजार में सीताफल की सुगंध और अमरुद की हरियाली ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही है। इन दिनों बाजार में दोनों फलों की खूब मांग है। सीताफल जहां प्रति नग बिक रहे हैं वहीं अमरुद का भाव 60 से 80 रुपए किलो तक पहुंच गया है, लेकिन खरीदारों की रफ्तार कम नहीं हुई है। सीताफल इस बार पहले से बेहतर क्वालिटी का है। इसका गुदा मीठा और दाने मुलायम हैं। साथ ही बाहर से आने वाले एक अमरुद का वजन 200 ग्राम तक उतर रहा है, जो ग्राहकों को पसंद आ रहा है। स्थानीय स्तर पर भी छोटे अमरूदों की आवक लगातार बढ़ रही है। स्थानीय स्तर पर आने वाले अमरूदों के दाम कम होते हैं। स्थानीय स्तर के अमरूद 40 रुपए किलो बिक रहे हैं। जबकि बाहरी अमरूद देखने में बड़े आकार के होते हैं इस वजह से अधिकांश लोग इनकी खरीदी प्राथमिकता से कर रहे हैं। अमरूद का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसी वजह से बाजार में अमरुद की मांग लगातार बनी हुई है। सुबह से ही लोग सीताफल व अमरुद के ठेले और दुकानों पर खरीदी करते नजर आते हैं। सर्दी शुरू होते ही फलों की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है। फलों के दामों में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं है, पिछले कई दिनों से सभी फलों के दाम स्थिर है। वहीं स्थानीय स्तर पर भी मौसमी फलों की आवक धीरे-धीरे बढ़ रही है।
सिंघाड़े की भी आवक तेज
सिंघाड़े की भी आवक शुरू हो गई है। बाजार में सिंघाड़ा बेचने वालों ने दुकान लगा रखी हैं। कहीं 10 रुपए में 5-6 नग सिंघाड़े दे रहे हैं, तो कहीं 10 रुपए में 5 नग सिंघाड़े ग्राहकों को मिल रहे हैं। सिंघाड़े की आवक एक पखवाड़े से ज्यादा हो रही है। दरअसल सीधी में अधिकतर सिंघाड़े की आवक चुरहट क्षेत्र से होती है। छोटे-छोटे सिंघाड़े 10 रुपए में 5-6 नग के भाव पर बिक रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसकी तासीर के कारण इसे पसंद कर रहे हैं।
मंडी में मौसमी फलों की बहार-मंडी में इन दिनों मौसमी फलों की बहार है। इन दिनों फल जिन कीमतों में बिक रहे हैं उनमें सीताफल 5 रुपए नग, अमरूद 60 रुपए किलो, चीकू 100 रुपए किलो, पपीता 40 रुपए किलो, अनार 200 रुपए किलो, सेवफल 100 रुपए किलो, मौसंबी 60 रुपए, अंगूर 250 रुपए, संतरा 140 रुपए, केला 40 रुपए दर्जन, पाइनएपल 80 रुपए नग, किवी 100 में 3 नग, नारियल पानी 70 रुपए नग हैं।
ड्रैगन फ्रूट का जलवा-बड़वानी की फल मंडी में ड्रैगन फ्रूट की सीमित लेकिन नियमित आवक है। ड्रैगन फ्रूट 80 प्रति नग में बिक रहा है। चमकीले गुलाबी रंग व आकर्षक आकार ने इसे शोकेस फ्रूट बना दिया है। व्यापारी बताते हैं कि इसे खरीदने वाले ग्राहक आमतौर पर हैल्थ और फिटनेस को लेकर जागरूक रहते हैं। ड्रैगन फ्रूट विटामिन सी, कैल्शियम और फाइबर से भरपूर होता है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और त्वचा को ग्लो देने में मददगार माना जाता है।



