जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
जमील अहमद साहब की दूसरी काव्य पुस्तिका रूबाब ए फिक्र पर मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की तरफ से मिले सम्मान

जबलपुर दर्पण। जनाब जमील अहमद साहब की दूसरी काव्य पुस्तिका रूबाब ए फिक्र पर मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की तरफ से मिले सम्मान एवम पुरस्कार पर मैं मुमताज अहमद,मोहम्मद असगर एवम समस्त साहित्य प्रेमियों की ओर से मुबारक बाद प्रस्तुत करते है और आशा करते है कि भविष्य मैं भी जमील साहब अपनी साहित्यिक कृतियों से जबलपुर एवम मध्य प्रदेश का नाम रौशन करेंगे



