राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी नें गृह विभाग सचिव बुद्धेश कुमार वैघ से मुलाक़ात क़ी

उज्जैन हिंदूवादी संगठन उज्जैनी महाँकालेश्वराय हिंदू रक्षादल राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी नें मध्यप्रदेश गृह विभाग अवर सचिव बुद्धेश कुमार वैघ से मुलाक़ात कर गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया पवन सोलंकी नें बताया है बुद्धेश कुमार वैघ एसडीएम से लेकर उमरिया कलेक्टर विदिशा कलेक्टर और अब मध्यप्रदेश गृह विभाग मै सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर विनम्रता से सेवा दीं मेरी ज़ब ज़ब मुलाक़ात हुई आईएएस बुद्धेश कुमार वैघ से मुझे हमेशा एक भाई क़ी तरह प्यार सम्मान दिया मै ग़रीब बेसहारा परिवार को न्याय एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने उद्देश्य से आईएएस बुद्धेश कुमार वैघ से मिलता था तत्काल मदद तत्काल न्याय तत्काल हर संभव मदद करतें थें जिससे गरीबों के चेहरों पर खुशियाँ आती थीं राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी नेता पवन सोलंकी नें गृह विभाग सचिव बुद्धेश कुमार वैघ क़ी प्रशंसा करतें हूए बताया है क़ी जों भीं पीड़ित परिवार आईएएस बुद्धेश कुमार वैघ के पास जाता है वह ख़ुश होकर आता है यह मैंने देखा है बुद्धेश कुमार वैघ हंसमुख स्वभाव से हर संभव मदद भीं करतें है पीड़ित गरीब को सही मार्गदर्शन भीं देतें है बुद्धेश कुमार वैघ मेरे बड़े क़ी भाई है हम ज़ब भीं मुलाक़ात करतें है हमारे चेहरों पर एक मुस्कान हमेशा रहती है हिंदूवादी नेता महाँकाल भक्त पवन सोलंकी नें आज मध्यप्रदेश गृह सचिव बुद्धेश कुमार वैघ से मुलाक़ात कर अच्छी क़ानून व्यवस्था सुरक्षा पर गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनायें दीं महाँकाल राजा से कुशलता क़ी प्राथना क़ी



