मादक पदार्थ गाजा की तस्करी करने वाले दो तस्करों को मदनमहल पुलिस ने दबोचा
जबलपुर दर्पण/नगर संवाददाता। मदनमहल थाना प्रभारी नीरज कुमार वर्मा से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मेहता पेट्रोल पम्प से मजार वाली रोड़ पर 2 व्यक्ति कंधे पर बैग टांगे है। तथा दूसरा व्यक्ति पिठ्ठू बैग टांगे हैं। दोनों अपने अपने बैगों में मादक पदार्थ गांजा रखे हैं। बेचने की फिराक में जा रहे हैं। यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़े जाएंगे। सूचना पर एनडीपीएस.एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल दबिश दी गयी मुखबिर के बताये अनुसार 2 व्यक्ति मजार वाले रास्ते में खड़े दिखे,पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया,नाम पूछने पर अपने नाम किशोर बेन उम्र 49 वर्ष निवासी मेहता पेट्रोल पम्प मजार के पास मदनमहल एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विजय ठाकुर उर्फ बबलू ठाकुर उम्र 41 वर्ष निवासी आगा चौक का रहने वाले बताए। तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा मिला,तौल करने पर 2-2 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया,दोनों आरोपियों से कुल 4 किलो ग्राम गांजा जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।



