जबलपुर में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत

जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 98
जबलपुर। जबलपुर शहर में चांदनी चौक के बाद विजय नगर में कोरोना पॉजिटिव की दूसरी मौत होने से शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
जबलपुर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान विजय नगर जबलपुर निवासी 67 बर्षीय आर के पांडे की आज सोमवार चार मई की सुबह 4.45 बजे मृत्यु हो गई । श्री पांडे 26 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे । वे लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से ग्रसित थे । मेडिकल कॉलेज में कोरोना के इलाज लिये भर्ती होने के करीब सप्ताह भर पहले उनकी कूल्हे में भी फ्रेक्चर हो गया था।
मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज आर के पांडे 61 वर्ष निवासी विजय नगर की बीती देर रात मौत हो गई है। विदित हो कि इससे पहले भी जबलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो गई थी यानी अब कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या जबलपुर जिले की 2 हो गई है और वही 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं ।जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 98 है। रविवार तीन मई की रात मेडिकल कॉलेज सागर और आईसीएमआर लैब से मिली 273 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आये हैं । इनमें नगीना मस्जिद गोहलपुर की निवासी 30 बर्षीय फिरदौस और इसी क्षेत्र के 44 बर्षीय मोहम्मद शहनवाज शामिल हैं । इन्हें मिलाकर कोरोना पाजिटिव प्रकरण की संख्या बढ़कर 98 हो गई है । इनमें से बारह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं । इस तरह जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 86 हैं।



