महुआ के पेड़ से बांधे गए थे इंजिनियर, विरोध में संघ ने ज्ञापन सौपा

बंधक बनाए जाने के विरोध में इंजीनियर संघ ने कलेक्टर मंडला के नाम सौपा ज्ञापन
मण्डला।जनपद पंचायत निवास की ग्राम पंचायत भीखमपुर में विगत दिवस उपयंत्री सरपंच, रोज़गार सहायक, एव मेंट को महुए के पेड़ में रस्सी से बांध कर बंधक बनाए जाने के विरोध में आज मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनिर्स एसोसिएशन ने मंडला कलेक्ट्रेट आकर आपने संघ के माध्यम से कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन जिसमे मांग की गई है कि जल्द से जल्द दोषियों के ऊपर शासकीय कार्य मे बाधा पहुँचने का मामला कायम करते हुए दंडात्मक कार्यवाही की माँग की गई है।
वही उपयंत्री अरबिंद मिश्रा के द्वारा थाना निवास में दोषियों की शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई।वही जिले के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए अवगत कराया गया और उनके साथ लोगो के द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार करने वाले के ऊपर कार्यवाही की मांग की गई।
वही उपयंत्री के द्वारा बताया गया कि हम लोग मैदानी अमले की लोग है जहाँ की हमें जगंल पहाड़ खेत खलिहान आदि जगहों पर कार्यो का निरीक्षण करने हेतु जाना पड़ता है इस दौरान इस घटना को देखते हुई अब हम अपने आपको असुरक्षित मासूस कर रहे



