हर वर्ग के लोगों की मदद की जवाबदारी भी हमारी हैं:श्रीप्रकाश

ग्वालियर।अभी सरकार ने 20लाख करोड़ की पैकेज की घोषणा की है , इस महामारी से ज्यादातर हमारे वर्गो के लोग ही विस्थापित हुए हैं , हमारे लोगों की मदद की जवाबदारी भी हमारी हैं , विगत वर्षों के बैंकिंग जीवन में नजदीक से देखा कभी भी बैंको ने इन वर्गो की मदद नहीं की , केवल झूठे आंकड़े दिखाकर सरकार को कागजी रिपोर्ट भेजी , सारे सरकारी महकमें इन कागजों में ही हमारा विकास देखते रहे । आज इस विपरीत परिस्थिति में हमारे वर्गो के बैंक संघटनों की जिम्मेदारी है कि सरकार के पैकेज का लाभ हमारे वर्गो को जनसंख्या के अनुपात में दिलाने हेतु हम अपने प्रबंधन पर दबाव बनाए तथा इसकी निगरानी करे की हमारे वर्गो को कितना लाभ मिल रहा है, कुछ समय के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। यदि आपकी बैंक में ऐसा व्यवहार कोई वरिष्ठ अधिकारी करता हैं जिसके कारण इन वर्गो का नुकसान होता है उनके नाम , नंबर सार्वजनिक करे , हमारे साथी वित्त मंत्रालय तथा पी एम आे के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क से उनके खिलाफ कठोर कदम उठाने हेतु आग्रह करेंगे।
आज आप सभी की नजरें अपने वर्गो की योजनाओं पर होना चाहिए।किसी भी प्रकार की जानकारी , या सुझाव हेतु संपर्क करें।
(श्रीप्रकाश सिंह निमराजे) अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर,



