तेजरफ्तार मोटरसाइकिल ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर, ईलाज के दौरान मौत

शहपुरा पुलिस मामला पंजीबद्ध कर मामले की कर रही है जांच
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर के सरई गांव के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने सामने से आ रही वृद्ध महिला को बीच सड़क पर जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, गंभीर हालत में महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती कराया गया, जहां मौजूद डाक्टरों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया गया और मोटरसाइकिल चालक खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। जानकारी में बताया गया कि मंगलवार दोपहर वृद्ध महिला को मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल चालक रेपुरा से मानिकपुर की ओर जा रहा था, मोटरसाइकिल चालक जैसे ही सरई गांव के पास पहुंचा वैसे ही सामने से आ रही वृद्ध महिला फुलमतिया बाई उम्र 65 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी, घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला को शाहपुरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन वृद्ध महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार दोपहर हुई दर्दनाक घटना का कारण तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलना सामने आ रहा है, घटना के बाद पूरे मामले को लेकर शहपुरा पुलिस जांच कर रही है।



