छतरपुर जिले में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज, टोटल संख्या हुई 18

राजपुरा में दो और कालापानी में एक नया मामला सामने आने से, आंकड़ा फिर 18 पर पहुँचा
छतरपुर।जिले में गत दिवस कोरोना जांच के लिए भेजे गए 24 में से 3 सैंपल की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।जिनमें से दो कोरोना संक्रमित मरीज बिजावर तहसील स्थित ग्राम राजपुरा और एक ग्राम कालापानी में पाए गए हैं। बिजावर जनपद पंचायत सीईओ अखिलेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए पति-पत्नी दिल्ली से बस में बैठकर बिजावर लौटे थे।जिले में अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हो चुकी है।
वहीं जिले से खुशी की खबर है कि अभी तक दो कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।जिसमें नौगांव की बजरंग काॅलोनी में पाया गया एक मरीज और कैथोकर का एक मरीज शुक्रवार को जिला अस्पताल से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।



