ब्लड के अभाव में खाली पड़े ब्लड बैंक, रक्तवीरो ने 41 यूनिट ब्लड किया दान

रक्तवीर सेवा दल के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 40 से अधिक रक्तवीरो ने किया रक्त दान
छतरपुर।जिला हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में रक्त के अभाव में खाली पड़े ब्लड बैंक की आपूर्ति हेतु रक्तवीर सेवा दल के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 41 यूनिट रक्त पहुँचाकर रक्त की पूर्ति की गई रक्तवीर सेवा दल के द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप मे स्टार कलाकार माही सोनी एवं R M O डॉ आर पी गुप्ता भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरजा पाटकार महिला दर्शना कल्याण समिति की सचिव प्रभा वैध के एन सोमन सुधीर अग्रवाल उपस्थित रहेसबसे पहले कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो के द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर इस शिविर की शुरुआत हुईइसके बाद रक्तदान का क्रम प्रारंभ हुआ जिसमें दर्शना महिला कल्याण समिति से राजेश गुप्ता विजय बुंदेला जीतू चौहान शिवानी सिंह अजय गुप्ता ने रक्तदान किया तथा इनके अलावा राजेन्द्र खरया उमेश बोहत प्रिंस परिहार विशाल कुल्वोर सोनू सेन समशी सिद्दिकी प्रेयन्का सेनी आशीष जैन विवेक जैन चांदनी महेबिया मानशी बुंदेला मनोज विष्वकर्मा योगेश यादव जीतेंद्र यादव रीतेश जैन धीरज समारी अमित विश्वकर्मा नितिन बबलू चौधरी भैया विश्वकर्मा योगेश मिश्रा सरमन रैकवार राहुल शर्मा सुनीता विश्वकर्मा नफीश अहमद हरप्रसाद पटेल राहिल सिद्दिकी पवन सोनी प्रियंक जैन मनोज विश्वकर्मा गजेंद्र विश्वकर्मा प्रेम गुप्ता सुरेश अहिरवार रशमी राठौर वैभव जैन सहित 40 रक्तवीरो ने रक्तदान किया तथा इस मौके को यादगार बनाने के लिए एवं अपने जन्मदिन को जरूरतमंदो की सेवा में समर्पित करने रक्तवीर सेवा दल के संयोजक अमित जैन ने 44 बी वार खुद भी रक्तदान किया तथा साथ ही शिविर में पधारे सभी अतिथियों का एवं रक्तदान करने बाले सभी रक्तवीरो का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित कियाइस अवसर पर स्टार कलाकार माही सोनी का दर्शना महिला कल्याण समिति एवं रक्तवीरो सेवा दल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कियाइस मौके पर सौरभ तिवारी शशि असाटी भेरो सोनी नीलम चतुर्वेदी प्रदुम्न गुप्ता नरेंद्र निगम हाशिम चौधरी मनीष खरे आशीष ताम्रकार पीयूष गुप्ता समीर खान ज्ञानेंद्र चौधरी रफत खान प्रकाश कठेल विक्की सिंह जफर खान उपस्थित रहे।



