Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

रेत उत्खनन में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने की मांग

0 19

एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, मशीनों का उपयोग हो वर्जित

पन्ना ब्यूरो। जिले में रेत के उत्खनन में प्रवासी व स्थानीय श्रमिकों को रोजगार देने की बजाए मषीनों से काम कराने को लेकर आज एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह गहरवार के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सांैपा और मजूदरों को रोजगार देने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि केन नदी में फिर एक बार उत्खनन शुरू हो गया है, इस बार ठेकेदार को यहां नियम विरूद्ध उत्खनन की छूट मिली हुई है। बिना खदानों के पंजीयन एवं बिना सीमांकन मनमाने ढंग से पूरी नदी को छलनी किया जा रहा है और जिम्मेदार मूकदर्षक बने हुए हैं। 27 में से 5 खदानों को पर्यावरण की एनओसी प्राप्त है, जबकि 10 से अधिक खदानें बिना किसी अनुमति क ेचल रहीं हैं। जिन पर अंकुष लगाने वाला कोई नहीं। देष भर में कोरोना संकट की सर्वाधिक मार श्रमिकों को झेलनी पड़ी है। गरीब मजूदरों के लिए रोजी रोटी का संकट गहराता जा रहा है। पलायन से वापस आए मजदूर गांव रोजगार की आस में बैठे हैं। लेकिन प्रषासन द्वारा इनके लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। पन्ना जिले में रेत उत्खनन हेतु संबंधित ठेकेदार को विषेष छूट देकर काम तो शुरू करा दिया गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है। खदानों में जो काम मजूदरों से कराया जाना चाहिए, वह मषीनों से हो रहा है। केन नदी पर इन दिनों दिन रात मषीनें चल रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों के रेाजगार के अवसर कम हो रहे हैं। मृगेन्द्र सिंह ने कहा कि खदानों में मषीनों का उपयोग पूर्णतः वर्जित है, ताकि लोगों को रोजगार मिले, लेकिन पन्ना में ठेकेदार मषीनों का खुलेआम उपयोग कर रहा है। ठेकेदार को विसम परिस्थितियों में ही मषीन लगाने की छूट है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मषीन के उपयोग की अनुमति प्रदान न करते हुए प्रषासन प्रवासी व स्थानीय श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करें। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि मषीनों का उपयोग बंद नहीं हुआ और नियमानुसार उत्खनन कर श्रमिकों को रेाजगार नहीं मिला तो कांग्रेसनेता इस मामले पर प्रर्दषन को बाध्य होंगे। इस मामले पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आष्वासन दिया कि जल्द ही खदानों का सीमांकन किया जायेगा और स्थानीय लोगों को रोजागर उपलब्ध कराना सुनिष्चित किया जायेगा। ज्ञापन के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अंकित शर्मा, भूपेन्द्र सिंह परमार भी उपस्थित रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.