पार्षद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक ने किया,पत्रकारों का सम्मान

पाटन,जबलपुर दर्पण। पार्षद जितेंद्र सिंह ठाकुर (जित्तू भैया) के द्वारा अपने पिता स्व हीरा सिंह ठाकुर की स्मृति में पं दीनदयाल स्टेडियम खेल परिसर में पार्षद कप टेनिस बाल प्रतियोगिता में पहले मैच में सीनियर सिटीजन एवं उदित 11 पाटन के बीच में खेला गया जिसमें सीनियर सिटीजन 7 विकेट से विजयी रहे वही दूसरे मैच में आशीष बॉयज नंहवारा एवं स्टेन बॉयज जबलपुर के बीच मैच खेला गया जिसमें स्टेन बॉयज जबलपुर 13 रन से जीत दर्ज करते हुए मैन ऑफ द मैच अन्नू रहे।
पार्षद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजक ने किया पत्रकारों का सम्मान:- पार्षद कप के आयोजक जितेंद्र सिंह ठाकुर (जित्तू भैया) ने दीनदयाल स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रेस क्लब पाटन के सभी पत्रकार साथी अभिषेक अग्रवाल, राहुल महाजन, राजेश सिंह, कुलदीप बबेले, पवन वर्मा, हर्षित जैन, अंकित जैन सहित सभी पत्रकार साथियों का पार्षद जितेंद्र सिंह ठाकुर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथियों ने क्रिकेट मैच खेल रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही आयोजक जितेंद्र सिंह ठाकुर को भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।



