जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई संत रविदास जी की जयंती

कार्यक्रम के दौरान संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला कांग्रेस कार्यालय में पिछले दिनों महान संत रविदास जी जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान रामजी अहिरवार निवासी ग्राम शहरी को शाल एवं श्रीफल भेंट कर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने सम्मान किया। गौरतलब है कि कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में संत रवि दास जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि महान कवि संत और भक्त रविदास जी का आज जन्म हुआ था, उन्होंने जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य किया। संत रविदास जी एक दार्शनिक भी थे, उन्होंने लोगों को भक्ति मार्ग पर चलकर ईश्वर को प्राप्त करने की सीख दी, उनकी रचना में प्रभु के प्रति प्यार दिखता है, आज भी उनके वचन दोहे और रचनाएं प्रेरणादायक हैं। संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भीम अवधिया, जिला महामंत्री अकील अहमद सिद्दीकी, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव सुरेंद्र सरैया, अजय कुमार चंदेल, ए ए कुरेशी विजय दाहिया, गिरवर सिंह मलगाम, लियाकत अली, कपूर बनवासी, रोहित बर्मन, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



