कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देश पर बिना मास्क वालो पर किया जुर्माना।

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। लोगों द्वारा उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर शनिवार को तेंदूखेड़ा में साप्ताहिक बाजार में बिना मास्क घूमने वाले राहगीरों, वाहन चालकों व दुकानदारों इस प्रकार 70 लोगों पर 7100 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही उन्हें हिदायत देते हुए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस के बारे में प्रचार प्रसार करने के लिए भी कहा गया है। लोगों को कोविड- 19 के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया लोगों को बताया गया कि अपने हाथों को साबुन पानी से बार-बार धोयें। सेनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करें। इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी श्री आरएस राजपूत, थाना प्रभारी श्री राजेंद्र बागरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री धर्मेंद्र शर्मा, एसआई मनीष मरावी के साथ पुलिस बल और नगर परिषद के कर्मचारी शामिल रहे।
गाडरवारा में भी को एसडीएम राजेश शाह, तहसीलदार राजेश मरावी, थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा, नायब तहसीलदार एवं नगर पालिका कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा नगर में बिना मास्क पहने लोगों पर 3300 रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया।