प्रतिभागियो ने कला का किया शानदार प्रर्दशन
आॅनलाइन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
नरसिंहपुर। एम.आई.एम.टी. काॅलेज नरसिंहपुर द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी से जागरूक करने के उद्देश्य से समाज के विभिन्न आयु वर्ग के स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थियों एवं अन्य सभी नागरिकों हेतु आॅनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस क्रम में “ कोविड-19 पेन्डिमिंक एण्ड वरीयर्स इन इण्डिया “ विषय पर पेंटिंग, पोस्टर निर्माण एवं कोलाज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी प्रकार “ कोविड-19 के दौर में प्रतिभा पल्लवन “ पर केन्द्रित नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं से संबंधित प्रविष्टियाँ 15 जून तक आॅनलाइन प्राप्त की गयी। प्रविष्टियो की सूक्ष्म समीक्षा उपरांत निर्णायक मंडल द्वारा अंतिम परिणाम सूची विगत दिवस जारी की गयी। गायन प्रतियोगिता में 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में राधिका फड़नवीस ने प्रथम, अनुग्रह शैरयी ने द्वितीय तथा अपूर्वा चैकसे ने तृतीय स्थान हासिल किया। नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत 1 से 14 वर्ष आयु वर्ग में तेजस्वनी नौरिया ने प्रथम, संपदा शर्मा ने द्वितीय स्थान अर्जित किया एवं 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में जान्हवी पाठक ने प्रथम तथा आर्या झिरा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। नृत्य प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगियो में से वेदांस राजवैध ने प्रथम, पल्लवी पाठक द्वितीय तथा पूजा चावला ने तृतीय स्थान अर्जित किया। फाइन आटर््स विधाओं के अंतर्गत पेन्टिंग विधा के अंतर्गत 1 से 14 वर्ष आयु वर्ग में निकिता दुबे न प्रथम, आस्था गर्ग ने द्वितीय तथा अभिराज गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भूमिका भागवानी प्रथम स्थान हासिल किया। पेन्टिंग विधा के अंतर्गत महाविद्यालय स्तरीय प्रतिभागियो में से ऋषिका अग्रवाल प्रथम, सृष्टि सोनी द्वितीय तथा काजल चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी विधा में ओपन प्रतिभागियो में से दीपक ठाकुर ने प्रथम स्थान अर्जित किया। पोस्टर निर्माण विधा के अंतर्गत 1 से 14 वर्ष आयु वर्ग में अथर्व सोनी ने प्रथम, संपदा शर्मा द्वितीय तथा शिवेस वरडिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 14 वर्ष से अधिक आयुु वर्ग में अमेया सोनी प्रथम ने प्रथम स्थान अर्जित किया। महाविद्यालय स्तरीय प्रतिभागियो में से पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत आदित्यप्रताप सिंह ठाकुर ने प्रथम, राशि श्रद्धा तिवारी ने द्वितीय तथा प्रगति गिगोलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी विधा में ओपन आयु वर्ग में अनुराधा बाल्मीक ने प्रथम तथा विजेता तोमर ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। कोलाज विधा के अंतर्गत 1 से 14 वर्ष आयु वर्ग में ज्योतिर्मय तिवारी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। महाविद्यालय स्तरीय प्रतिभागियो में से कोलाज प्रतियोगिता के अंतर्गत श्रुतिका तिवारी ने प्रथम तथा निखिल चैधरी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। उल्लेखनीय है कि सभी प्रतिभागियो को ई-सर्टिफिकेट उनके ई-मेल पर भेजे जा चुके है। आयोजन समिति ने विजेताओ सहित समस्त प्रतिभागियो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।



