कबड्डी में हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज का दबदबा बरकरार

विद्यालय स्तर पर हितकारिणी बीएमडी और गोविंदगंज विजेता
जबलपुर दर्पण। हितकारिणी सभा और विद्या परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अंतर विद्यालयीन और महाविद्यालयीन वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के चौथे दिन कबड्डी का आयोजन रानीताल खेल प्रांगण में किया गया। पुरूष वर्ग में हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज लगातार तीसरी बार विजेता रहा, जबकि विद्यालय स्तर पर हितकारिणी बाबू मनमोहन दास कन्या शाला का दबदबा बरकरार रहा।
कबड्डी प्रतियोगिता के फायनल मैच में विद्यालय स्तर पर बालिका वर्ग में बाबू मनमोहन दास हितकारिणी कन्या उमा शाला दीक्षितपुरा ने हितकारिणी कन्या शाला बीटी तिराहा को अत्यंत रोमांचक मैच में नजदीकी अंतर से पराजित किया जबकि बालक वर्ग के फायनल में अत्यंत कश्मकश मैच में अंतिम क्षणों में एचसीए गोविंदगंज ने एचसीए गोविंदगंज को दो अंकों से परास्त कर खिताब जीता।
दूसरी ओर महाविद्यालय स्तर पर हुए कबड्डी प्रतियोगिता के फायनल में महिला वर्ग में हितकारिणी नर्सिंग कॉलेज ने हितकारिणी महिला महाविद्यालय को पराजित किया, वहीं पुरूष वर्ग में हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज ने लगातार तीसरे साल खिताब पर कब्जा बरकरार रखते हुए हितकारिणी डेंटल कॉलेज को पटकनी दी। इस दौरान विद्या परिषद के अध्यक्ष डॉ केके हूंका, उपाध्यक्ष इंद्रपाल जैन, अरविंद जैन, नवनीत माहेश्वरी, संयोजक नरेश तिवारी, खेल अधिकारी दिनेश सिंह ठाकुर, सीएस खंपरिया, सहित विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों के खेल प्रभारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।



