अखिल भारतीय मानव अधिकार ईकाई मंडला ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं किया चीनी वस्तुओं का बहिष्कार

मण्डला-।अखिल भारतीय मानव अधिकार मंडला इकाई संगठन दिनांक 22-6-2020 को अमर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया संगठन नाहिद तबस्सुम
जिला सोशल एवं मिडिया प्रभारी ने बताया की जिलाध्यक्ष रागनी स्नेह लता तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि देश को आत्मनिर्भर बनाने की बहुत जरूरत है और हम हर संभव मदद करेंगे प्रदेश सह प्रभारी प्रदेश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशी पटेल ने बताया कि हम आज से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करते हैं और हम सभी बहने आम लोगों से अपील करते हैं की चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाएं और देश को आगे बढ़ाने में मदद करें जिला महामंत्री अनिता तिवारी जिला मंत्री सीमा मरावी जिला महासचिव कविता पाठक जिला उपाध्यक्ष गंगोत्री बडगैया जिला सचिव संध्या यादव जिला संगठन मंत्री प्रतिमा बाचपेयी, पुष्पा ज्योतिषी, मनीषा ठाकुर, शिखा श्रीवास्तव, निधि झा, सारिका मिश्रा, पुष्पा उपाध्याय, निता सेठिया, रश्मि मिश्रा समस्त बहनें उपस्थित रही।



