मंगल बना शांति के लिए अमंगल

उमरियाा। वैसे तो मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान जी का दिन बताया गया है कि मंगलवार को उनकी पूजा करने व व्रत रखने से विशेष महत्व होता है जहां एक और मनुष्य अपने ऊपर लगे नक्षत्रों को हराने के लिए मंगलवार के दिन कलयुग के प्रथम देवता हनुमान जी की पूजा अर्चना कर अपने नक्षत्रों को हराने का आव्हान करते हैं लेकिन वही रिटायर्ड महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती शांति बेले के ऊपर लगे करोडो रुपए के घोटाले का नक्षत्र व राहु केतु इनके पीछे पड़े हुए हैं श्रीमती शांति बेले का मंगलवार के दिन से क्या संबंध है यह हम आपको बताने जा रहे हैं श्रीमती शांति बेले की सेवा पुस्तिका में दर्ज दिनांक जन्मतिथी 1 जुलाई 1958 के अनुसार व जन्म कुंडली के अनुसार उनके जन्म का दिन मंगलवार था श्रीमती शांति बेले की नियुक्ति दिनांक 14 अप्रैल 1985 को मंगलवार के दिन ही हुई थी व श्रीमती शांति बेले के द्वारा विभाग में किए गए करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच की भी शिकायत मंगलवार को दिनांक 06.8 .2019 को जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय से की गई थी वहीं श्रीमती निगहद खान संविदा पर्यवेक्षक हरदा द्वारा भी मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल को की गई शिकायत में मंगल दिवस की राशि जो की माह के हर मंगलवार को मंगल दिवस मनाए जाने वाले विशेष गोद भराई, विशेष अन्फ्रसन दिवस ,जन्म दिवस ,बाल चौपाल ,किशोरी बालिका सप्ताह दिवस मनाये जाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों मे आने वाली राशि से भी राशि मांगने की शिकायत की गई थी श्रीमती शांति बेले जिला कार्यक्रम अधिकारी 29.8 2017 दिन मंगलवार को ही उमरिया में अपने पद पर पदस्थ हुई थी वही आज 30 जून 2020 को श्रीमती शांति बेली आज ही के दिन मंगलवार को रिटायर हुई है और आज ही के दिन उनके जन्म से लेकर रिटायरमेंट तक की कहानी आज मंगलवार को खबर लिखी जा रही है और आज ही मंगलवार को शांति बेले के मंगलवार कनेक्शन से संबंधित समाचार आज मंगलवार को पाठक पड़ रहे हैं।
शेष अगले अंक में आप
शीर्षक शांति बेले के जन्म से लेकर रिटायरमेंट तक के कर्मों की कहानी उन्हीं के जीवन के पन्नों की जुबानी विस्तार से पड़ेंगे।



