कलेक्टर ने ली अशासकीय शिक्षण संस्थाओं की बैठक।
नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले की सभी अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के प्रमुख/ संचालक की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। बैठक में अशासकीय शिक्षण संस्थाओं की फीस, कोरोना जागरूकता अभियान, टीसी जारी करने, ऑनलाइन शिक्षण, नोड्यूज, परिवहन, आरटीई आदि से संबंधित विषयों पर विचार- विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार इंगले, डीपीसी एसके कोष्टी, एपीसी मोबलाइजेशन, मान्यता प्रभारी और अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के संचालक/ प्रमुख मौजूद थे।
बैठक में निर्देश दिये गये कि किसी भी अशासकीय शिक्षण संस्था द्वारा मई एवं जून माह की फीस नहीं ली जायेगी। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी अशासकीय शिक्षण संस्थाओं द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाये, इसमें इन संस्थाओं का स्टाफ सहयोग प्रदान करे। कलेक्टर ने कहा कि लोगों तक यह संदेश जाना चाहिये कि कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि सतर्कता रखकर कोरोना को फैलने से रोकना है। इस दिशा में जागरूकता अभियान का प्रभावी संचालन किया जावे।



