तबादला के उपरांत साखा प्रबंधक की भावाभीत विदाई
रमेश बर्मन सिहोरा / कूम्ही सतधारा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कूम्ही सतधारा के शाखा प्रबंधक राजेंद्र सिंह का तबादला कूम्ही साखा से कटनी जिला झंझरी यूनियन बैंक में पदस्थ हुए है। तबादला के अवसर पर कूम्ही क्षेत्र के दर्जनों गांव के प्रतिष्ठित नागरिक और हितग्राहियों ने भावाभीत विदाई समारोह में शामिल हुए। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विदाई कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि नहर विभाग अध्यक्ष ब्रजभूषण दुबे, विशिष्टअतिथि एलआईसी सदस्य मोहन त्रिपाठी , पुलिस सेवा निवृत्त राजकुमार पटेल , की उपस्थिति में यह कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम मैं उपस्थित सहायक प्रबंधक अरविंद चंदेल, बैंक RDO मिथुन सोलंकी, हेड कैसियर धन्नु लाल यादव, SWOA हिमांशु पांडे ,. सुजीत मिश्रा ,. मनीष व्यवहार, स्कूल सिमित सदस्य बिहारी लाल पटेल , मेडिकल व्यापारी विमल गुमास्ता , विरेंद्र श्रीवास्तव, सनमत जैन , मिथुन चक्रवर्ती , बसीम खान आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।




