महिमा कल्याण महिला समिति के 4 साल वर्ष पूरे होने पर केक काट के किया सेलिब्रेट

जबलपुर दर्पण। जबलपुर में आज तेजस्विनी महिमा फाउंडेशन एवं महिमा कल्याण महिला समिति की तरफ से भंवर ताल गार्डन में दिव्यांग बच्चों एवं छात्रों के साथ 25 दिसम्बर को पिकनिक के रूप में सेलिब्रेट किया गया, महिमा कल्याण महिला समिति के 4 साल वर्ष पूरे होने पर केक काट के सेलिब्रेट किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों के साथ पिकनिक की गई ,एवं उनके साथ उत्सव मनाया गया ,हमारी संस्था का उद्देश्य है कि संस्था की तरफ से एक स्कूल और हॉस्टल होना चाहिए, जिसमें दिव्यांग बच्चों को पूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए, , इस अवसर पर संस्था के उत्तम राव, ओनम सेन,निशा अहिरवार, सहित संस्था के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे



