कलेक्टर ने बारहवी के मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान
मण्डला। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कक्षा बारहवी में सर्वोच्च अंकों से सफल होने वाले जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। योजना भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह में जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, एडीएम मीना मसराम, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला पटले, मेधावी विद्यार्थी, उनके परिजन, संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे। कलेक्टर ने जिले के विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कक्षा बारहवी में उत्तीर्ण होना अपने करियर को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने लक्ष्य को अभी से निर्धारित कर ले तथा उसके अनुसार रणनीति बनाकर दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ें। श्रीमती सिंह ने सभी मेधावी छात्रों को भविष्य में भी जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया।
सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा ने कहा कि बारहवी के बाद महाविद्यालयीन पढ़ाई का दौर प्रारंभ होता है। सभी विद्यार्थी अपने करियर को गंभीरता से चुनते हुए समर्पण भाव से मेहनत करें। एडीएम मीना मसराम ने सभी सफल विद्यार्थियों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इससे पहले सभी मेधावी छात्रों ने अपना-अपना परिचय दिया तथा भविष्य के लिए तय अपने लक्ष्य के बारे में बताया। सम्मान समारोह में संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों ने बच्चों की सफलता पर बधाई दी तथा उनकी पढ़ाई के स्तर को निरंतर आगे बढ़ाने बनाई गई रणनीति के बारे में जानकारी ली। समारोह का मंच संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।