सोशल मीडिया पर किया ऐलान।
जबलपुर दर्पण/ नई दिल्ली। भारतीय टीम आईपीएल में अपनी गेंदबाजी ने सभी को परेशान करने वाले युजवेंद्र चहल ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है. चहल ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो शादी करने वाले हैं. चहल ने रोका सेरिमनी की तस्वीरें पोस्ट शेयर की हैं जिसके बाद से ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है. 30 साल के युजवेंद्र चहल की शादी उनकी गर्लफ्रेंड धनश्री वर्मा से पक्की हो गई है.हालांकि अभी तक शादी की तारीख सामने नहीं आई है। भारतीय टीम के इस स्पिनर ने गर्लफ्रेंड धनश्री वर्मा के साथ ट्विटर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि हम लोगों ने हां कहा, अपने परिवार वालों के बीच. चहल के इस पोस्ट को करते हुए उनके चाहने वालों के बीच बधाई देने की होड़ लग गई है.बता दें कि स्पिनर युजवेंद्र चहल ने की होने वाली पत्ति धनश्री कोरियोग्राफर यूट्यूब सेलिब्रेटी हैं। चहल के इस पोस्ट के बाद सबसे पहले भारतीय टीम के बल्लेबाद लोकश राहुल ने बधाई संदेश दिया. इसके अलावा आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरस्टार ने दोनों को बधाई दी है. सबसे मजेदार पोस्ट किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आया है, उन्होंने है कि हमेशा क्वीन के सामने झुक कर रहे वरना शिकस्त मिल सकती है. टीम इंडिया को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने भी युजी को बधाई दी है. जबकि हाल ही में पिता बने हार्दिक पांडया ने भी चहल को शुभकामनाएं दी है।
कुछ वक्त पहले चहल ने आईपीएल को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि आईपीएल के लिए लिए उत्साहिस है अब इंजतार खत्म हो गया है.चहल आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलेंगे. इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।



