नरसिंहपुर दर्पणमध्य प्रदेश
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने सौपा ज्ञापन

पवन कौरव गाडरवारा।
नरसिंगपुर।मूंग,उड़द,सोयाबीन की फसल में पीला मौजिक आने के कारण फसल पूर्णतः नष्ट हो गई हैं किसानो ने अपनी समस्याओं को लेकर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी गाडरवारा को ज्ञापन सोपा जिसमें उपस्थित संभाग अध्यक्ष देवेंद्र पटेल जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन कौरव तहसील अध्यक्ष राव प्रमोद सिंह जी उपाध्यक्ष मुकेश कौरव ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह रघुवर जी पटेल गंगाराम राजपूत अनु भैया तहसील मीडिया प्रभारी रामेश्वर ममार शैलेंद्र कौरव शंकर पटेल अंकित पटेल कामेश कौरव सूरज पटेल एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



