रेत का अवैध उत्खनन और भण्डारण का प्रकरण तैयार कर अवैध खनन में 2 मोटर बोट को किया नष्ट

जबलपुर दर्पण संवाददाता नगर मझौली। खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा तीन अलग अलग क्षेत्रों में संयुक्त रूप से जाँच करते हुए अलग लग कार्यवाही की गयी l सर्व प्रथम जाँच दल द्वारा तहसील मझौली क्षेत्र का निरीक्षण किया गया l जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी. के निर्देश तहसील मझौली के ग्राम सिल्हेटी एवं बम्होरी से प्राप्त हो रही शिकायत की जाँच की गयी l मौके पर जाँच के समय कोई वाहन एवं व्यक्ति नहीं पाए गये थे l ग्राम बम्होरी स्थित हिरन नदी के किनारे पर निजी भूमि खसरा क्र. 139/1, 139/2, 142/1 एवं अन्य के भाग रकबे पर रेत खनिज का अवैध खनन होना पाया गया है l निजी भूमि स्वामियों द्वारा उक्त स्थान पर रेत खनन का कार्य अन्य व्यक्तियों के माध्यम से करवाया जा रहा है l मौके पर रेत खनिज का अवैध उत्खनन का प्रकरण बनाया गया है l
संयुक्त जाँच दल द्वारा ग्राम टिकुरी तहसील मझौली में हिरन नदी के तट का निरीक्षण किया गया l मौके पर हिरन नदी के तट पर रेत खनिज के अवैध खनन में संलिप्त मोटर बोट पाई गयी थी l जाँच दल को देख अवैध खननकर्ता मशीन को बिच नदी में छोड़ कर भाग निकले l दल के द्वारा बहुत प्रयासों के बाद बीच नदी में फसी मोटर बोत को किनारे की ओर लाया गया l मौके से मोटर बोत को बाहन निकालने में कठिनाई होने के कारण और उसका विनष्टीकरण किया गया l
इसके बाद तहसील पाटन क्षेत्र का भ्रमण किया गया जिसमे टोल नाके के पास ग्राम वासन के पास मेन रोड के किनारे खसरा क्र. 129 रकबा १.१६ हे. भूमि के अंश भाग पर रेत खनिज का अवैध भण्डारण पाया गया है l जिसे मौके से जप्त किया गया l मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त स्थान पर जीतेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा रेत का भण्डारण किया गया है l मौके पर उक्त रेत को जप्त किया गया एवं स्थानीय व्यक्ति की सुपुर्दगी में दिया गया है l उक्त स्थान पर लगभग 10 डम्पर रेत पायी गयी है l मौके पर 10 डम्पर रेत खनिज का अवैध भण्डारण का प्रकरण बनाया गया है l उक्त कार्यवाही में खनि निरीक्षक देवेन्द्र पटले, दीपा बारेवार, अभिषेक पटले नायब तहसीलदार पूजा एवं राजस्व निरीक्षक के द्वारा की गयी है l



