किराये दारों की अब पुलिस करेगी जांच

नवागत पुलिस अधीक्षक ने दिए स्पष्ट निर्देश
सतना। बढ़ते अपराधों को देखते हुए अब पुलिस किराए से रहने वाले मकानों में जाकर जांच करेगी और अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान भी चलाना शुरु कर दिया है । यह अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। एक ही दिन में कई अपराध घटित हुए जिसको लेकर पुलिस अब चौकन्नी हो गई है। रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है।
नवागद एसपी धर्मवीर सिंह ने क्राइम मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारी को समझाइश दी है कि अपराधों में पुलिस ध्यान दें और अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें वहीं रात्रि गश्त बढ़ाने के लिए भी उन्होंने कहा।
इस मीटिंग के बाद से सतना पुलिस रात्रि मे गलत बढ़ा दिया है । और अपराधियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान में पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को पकड़ कर थाने लाई और पूछताछ कर रही है।
इधर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस ने धर पकड़ अभियान शुरू किया है और रात्रि गश्त भी तेज कर दी गई है।इस अभियान में पुलिस कईयों को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है उन्होंने बताया कि यह धरपकड़ अभियान आगे भी चलता रहेगा और अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान ये है ।



