खास खबरडिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश

पत्रकार पर बोलेरो चढ़ाकर हत्या का प्रयास, एक गंभीर घायल

कार्यवाही हेतु एसपी को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

【प्रशांत पटैल(सोनू) जिला ब्यूरो】

नरसिंहपुर जिला यूं तो शांति सौहार्दयता का प्रतीक माना जाता है। लेकिन पत्रकारों द्वारा अनैतिक कार्यों से जुड़े लोगों को उनके द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों को पत्रकारों द्वारा उजागर करना या समाचार देना या पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करना इनको भारी नगवार गुजरता है जिससे ये पत्रकारों पुलिस या प्रशासन में कार्यरत लोगों के प्रति इतना द्वेश रखते हैं कि इनसे बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यहां कि हत्या करने जैंसा कदम तक उठा लेते हैं ऐंसी एक घटना 1 अक्टूबर को नरसिंहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि पौने आठ बजे कुछ लोगों द्वारा कारित किया गया। घटना पत्रकार धर्मेंद्र लोधी के साथ हुई जब वह अपने साथी के साथ घर लौट रहे तभी सामने से आई लाइट बंद कर गलत साईड से आ रही एक बोलेरों ने अचानक महज 50फिट की दूरी पर गाड़ी के तेज लाइट चालू कर लिए जिससे दुपहिया वाहन चालकों की आंखे चकाचौन्ध हो गई। और सामने कुछ भी दिखना बंद सा हो गया। और इसी बीच बोलेरो चालक ने दुपहिया वाहन सवार धर्मेंद्र व उनके साथी पर बोलेरो चढ़ा दी जिससे धर्मेंद्र को हाथ पैरों में गंभीर चोंटे आईं और उनके साथी के ऊपर से बोलेरो बढ़ गई जिससे वह जबलपुर में अस्पताल मे अपनी जिंदगी और मौंत से जूझ रहे हैं। इस संबंध में बताया गया है कि धर्मेंद्र द्वारा अनैतिक कार्यों को लेकर लगातार खबरे चलाई जा रही थीं जिससे संबंधित खिन्न लोगो के द्वारा उक्त हत्या का प्रयास की घटना को करित करना या करवाये जाना प्रतीत होता है।
इस संबंध में जाॅच कर दोषियों पर तीन दिनों में कार्यवाही करने संबंधी ज्ञापन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाअध्यक्ष भागीरथ तिवारी के साथ बड़ी संख्या में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को सौंपा गया है। समयावधि में कार्यवाही न होने पर पत्रकारों द्वारा मौन आंदोलन करने की बात भी जिलाध्यक्ष श्री तिवारी द्वारा की गई है। इस मोंके पर एसपी से चर्चा करते हुए पत्रकारों ने सड़कों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों पर भी सबाल उठाए और कहा कि इनसे प्राप्त फुटेज इतनी कम क्वालिटी के होते हैं कि इनमें अनैतिक लोगों के द्वारा की घटना को अंजाम देने वालों के चेहरे या उनके वाहन या वाहन नंबर आदि कोई पहचान पुख्ता नही हो जाती है। जिससे अपराधियों बच निकले की पूरी संभावना बनी रहती है। अतः जगह जगह लगे इन सीसीटीव्ही केमरों को भी दुरूस्त कराऐ जाने की आवष्यकता पर पत्रकारों ने जोर दिया है।
एसपी को ज्ञापन सौंपने के लिए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष भागीरथ तिवारी, उपभोक्ता जागरण मंच के संभागअध्यक्ष अभय बानगात्री, पत्रकार गीतगोविंद पटैल, मंजीत बाबा, संदीप राजपूत सुबोध नामदेव, आशीष दुबे, नरेंद्र श्रीवास्तव, शेलेंद्र तिवारी, संजय मेहरा, नीकेश पटैल, राजकुमार दुबे, दशरथ वंशकार आदि मौजूद रहे। धर्मेन्द्र लोधी के ऊपर हमला करने वाले अभी पुलिस कीगिरफ्त से दूर है वही दूसरी और करकवेल बेलखेड़ी के युवा पत्रकार राजकुमार दुवे के ऊपर सोमवार को रात्रि को मारपीट की जिसकी शिकायत ठेमी थाने में की गई। आरोपी संजय दुवे के ऊपर 294 323, 506 के तहत मामला पंजीवद्ध कर विबेचना में लिया । लगातार पत्रकारों के ऊपर हमले को लेकर जिला प्रसाशन कार्यवाही करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88