स्कूल के किचन का ताला तोड़कर आटा, चावल व गैस सिलेंडर चोरी

कटनी जबलपुर दर्पण । एन.के.जे थाना अंतर्गत ग्राम देवराखुर्द स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के किचन रूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने मध्यान्ह भोजन में प्रयुक्त सामग्री पर हाथ साफ कर दिया।मध्यान भोजन समिति की अध्यक्ष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विद्यालय परिसर में बने किचन में आटा, चावल, गैस सिलेंडर व चूल्हा रखा था। दिनांक 05 नवंबर की रात तक किचन में ताला लगा हुआ था, परंतु अगले दिन सुबह लगभग 8 बजे चौकीदार ने फोन पर सूचना दी कि किचन का ताला टूटा हुआ है।सूचना पर जब समिति अध्यक्ष मौके पर पहुँचीं तो देखा कि किचन का ताला टूटा हुआ है और अंदर से करीब 40 किलो आटा, 35 किलो चावल एवं एचपी कंपनी के 5 गैस सिलेंडर (कीमती लगभग 25 हजार रुपये) चोरी हो गए हैं।घटना की जानकारी सरपंच विनोद तिवारी एवं स्कूल की प्राचार्य रिजवाना तबस्सुम को दी गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



